Arijit Singh - Tera Hoke Rahoon текст песни

Текст песни Tera Hoke Rahoon - Arijit Singh



चाहे दे यारा ख़ुशियाँ
हो जाएँ अब "मैं" से "हम"
दिल में तू जगह दे
ये फ़ासलों को कर दे तू कम
माँगी, माँगी, दुआ माँगी है
बस यही दुआ माँगी है
मैं दिन-ब-दिन तुझ में रहूँ, हो
उफ़ तक ना यारा करूँ, हो-हो
तेरा होके रहूँ, हाँ, रहूँ
तेरा होके रहूँ,
तेरा होके रहूँ, हाँ, रहूँ
तेरा होके रहूँ
बरसों से चाहा है जो
वो चाहत है तू, चाहत है तू
आँखों में ख़्वाब है जो
वो ख़्वाब है तू, ख़्वाब है तू
मेरी रूह का जो सुकूँ
मुझ पे है तेरा जुनूँ
माँगी, माँगी, दुआ माँगी है
बस यही दुआ माँगी है
मैं दिन-ब-दिन तुझ में रहूँ,
उफ़ तक ना यारा करूँ, हो-हो
तेरा होके रहूँ, हाँ, रहूँ
तेरा होके रहूँ,
तेरा होके रहूँ, हाँ, रहूँ
तेरा होके रहूँ




Arijit Singh - Long Drive (Bollywood Mix)
Альбом Long Drive (Bollywood Mix)
дата релиза
14-07-2023




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.